More
    Shayari2 Line Love Shayari (50 Best Collection) – दिल को छू...

    2 Line Love Shayari (50 Best Collection) – दिल को छू लेने वाली मोहब्बत की 2 लाइन शायरी

    प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं। लेकिन 2 Line Love Shayari दिल की बात को चंद लफ्ज़ों में कहने का सबसे बेहतरीन तरीका है। जब किसी की याद सताए, मोहब्बत की खुशबू महसूस हो या जुदाई का दर्द हो, ये short but deep शायरी दिल तक पहुंचती है।

    इस कलेक्शन में आपको romantic, emotional और heart-touching 2 liner Shayari मिलेगी, जो आपकी जज़्बातों को बयां करने में मदद करेगी। चाहे आप किसी को इम्प्रेस करना चाहें या अपने जज़्बातों को शायरी के ज़रिए जाहिर करना, यहां आपको हर mood के लिए perfect शेर हिंदी में, Egnlish और Hinglish में मेंमिलेगा ।

    तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये 100 Best 2 Line Love Shayari आपके दिल को छूने वाली है!

    2 Line Love Shayari दिल की बात को चंद लफ्ज़ों में कहने का सबसे बेहतरीन तरीका है

    ये माना कि ज़िंदगी में ग़म बहुत हैं, हँसे भी हम ज़िंदगी में बहुत हैं।

    कुछ दरिंदों ने पहन रखी है वर्दी, घर भी मेरा ही लुटा और मैं ही गिरफ़्तार हुआ।

    Bichar ke tujhse jeena koi mazak na tha, Saleeka paas nhi hota to mar gye hote

    Love Shayari in Hindi – Mohabbat bhari shayari jo dil ko choo jaye.

    सर बचाएगा तो दस्तार चली जाएगी, यार, दस्तार बचानी है तो डर जाना दे।

    Ye Mujhme Bada Aib He Aksar, Dil me jo aata he Keh Guzarta hun

    माना कि हूँ ख़ामोश, मगर ज़ुबान नहीं, हूँ वक़्त की मसलेहत से बेज़ुबान तो क्या?

    2 Line Love Shayari in Hindi – दिल को छू लेने वाली बेस्ट लव शायरी कलेक्शन

    प्यार को शब्दों में बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है Love Shayari in Hindi। यहां आपको रोमांटिक, दिल को छू लेने वाली और इमोशनल लव शायरी मिलेगी, जो आपकी मोहब्बत के एहसास को बयां करने में मदद करेगी। चाहें इज़हार-ए-मोहब्बत करना हो या दिल की बात शायरी में कहना, यह कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट है।

    2 Line Love Shayari in Hindi – दिल को छू लेने वाली बेस्ट लव शायरी कलेक्शन

    मुझे दोष ना देना मेरी ख़ामोशी पर, मेरी अधूरी मोहब्बत का तोहफ़ा है ये।

    एक कागज़ की कश्ती जो नदी से पार हो गई, इसमें कहाँ समंदर की हार हो गई।

    आता था छत पर और करता था इशारे, आज ये खंडहर देख कर फिर से बचपन की याद आई।

    एक कटी पतंग का रुख था मेरे घर की जानिब, उसे भी लूट लिया इन लंबे हाथ वालों ने।

    Love Shayari – Romantic aur heart-touching shayari jo pyar ka ehsaas jagaye.

    वो बात हो जिसकी ज़माने पर हो असर, यूँ दिन-रात करे कोई क़िस्से बयाँ तो क्या?

    हम बुझते-बुझते भी जलने का हुनर रखते हैं, ये चिराग़ों को हवाओं से डराने वालों!

    कभी धूल तो कभी पत्ते उड़ा लाई, ये तन्हाई भी कभी अकेले नहीं आई।

    मैं खुश हूँ बहुत तेरे चले जाने के बाद भी, ये रोना, आँसू बहाना तो मेरे बचपन की आदत है।

    WhatsApp Status aur Instagram Stories ke liye perfect Short Love Shayari.

    मैं परिंदा हूँ, रुकना मेरे बस में नहीं, फिर नई मंज़िल बुन रहा हूँ आजकल।

    बात यूँ ही कि वो बातें अब तक ख़त्म न हुई होती, अगर मालूम होता कि ये अपनी आख़िरी मुलाक़ात है।

    Sad 2 Line Love Shayari English– जब मोहब्बत दर्द बन जाए, दिल छू लेने वाली शायरी

    प्यार जब अधूरा रह जाए, तो एहसास लफ़्ज़ों में ढलकर Sad Love Shayari बन जाता है। यहाँ आपको दर्द, जुदाई और टूटे दिल की सबसे गहरी शायरी मिलेगी, जो आपकी जज़्बातों को बयां करने में मदद करेगी। अगर आपका दिल टूटा है या मोहब्बत में दर्द महसूस हुआ है, तो ये शायरी आपके जज़्बातों की आवाज़ बनेगी।

    Sad 2 Line Love Shayari English– जब मोहब्बत दर्द बन जाए, दिल छू लेने वाली शायरी

    Sirf Chehre Ki Udasi Se Bhar Aaye Aansu, Abhi Dil Ka Aalam To Aapne Dekha Hi Nhi.

    Kahn Tanhā Na Karde Tujhe Munfrid Rehne Ka Shauk, Jab Din Dhale To Kisi Se Hal-e-Dil Keh Diya Kar.

    Ab Neend Se Kaho Ke Sham Se Sulha Kar Le, Wo Door Chala Gya He Jiski Liye Ham Jaga Karte The.

    Sad Love Shayari – Judaai aur dard ko bayan karti shayari jo dil ke kareeb ho.

    Usne Mujhe Chhod Diya To Kya Hua, Maine Bhi To Chaha Tha Sara Zamana Uske Liye.

    Tash Ke Patto Ke Manind He Zindagi Apni, Jisne Bhi Khela, Tasleem Kar Diya.

    Talab Karey To Inhe Me Apni Aankhe Bhi De Dun, Magar Ye Meri Aankhon Ke Khwab Mangte Hen.

    Tune Dewana Banaya To Me Diwana Bana, Ab Mujhe Hosh Ki Duniya Me Tamasha Na Bana.

    True Love Shayari – सच्चे प्यार की सबसे खूबसूरत शायरी

    प्यार सिर्फ़ एक अहसास नहीं, बल्कि दिल की सबसे गहरी जुबान है। जब मोहब्बत सच्ची हो, तो हर लफ़्ज़ में एक अलग मिठास होती है। True 2 Line Love Shayari उन्हीं एहसासों को अल्फ़ाज़ में ढालती है, जो Dil के करीब होते हैं। कभी किसी की हंसी में अपनी खुशी देखी है? या कभी किसी के Gham में अपना दर्द महसूस किया है? अगर हां, तो ये romantic, emotional और heart-touching Shayari आपके जज़्बातों को और करीब से बयान करेगी। पढ़िए सच्चे प्यार की सबसे बेहतरीन शायरी, और अगर कोई खास आपके दिल में बसता है, तो उसे भी ज़रूर सुनाइए! WhatsApp Status and Instagram Story photos ke sath Shayari.

    True Love Shayari – सच्चे प्यार की सबसे खूबसूरत शायरी

    Bhool Jaynge Tumhe Ye Tumse Waada Hai, Is Jism Se Zara Sa Saanson Ko Rishta To Toot Jane Do.

    कुछ इसीलिए भी तुमसे मोहब्बत है मुझे, मेरा वो कोई नहीं है, तुम्हारा तो कोई हो

    कौन देता है उम्र भर का साथ, लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं

    एक तू ही नहीं जो ख़फ़ा है मुझसे, ज़िंदगी भी अभी जाने की बात कर रही थी

    True Love Shayari – Sacche pyar ki gehraiyon ko bayan karti khoobsurat shayari.

    ख़ुली जो आँख तो ना वो था, ना वो ज़माना था, दहकती आग थी, तन्हाई थी, फ़साना था।

    कि तुझसे अब मेरा कोई वास्ता तो नहीं, लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है।

    अजब कशमकश थी कि जान किसे दें, वो भी बैठे थे और मौत भी।

    अजीब रंगों में गुज़री है ज़िंदगी, अपनी दिलों पे राज किया फिर भी प्यार को तरसे

    Short Love Shayari – दिल को छू लेने वाली 2 Line Love Shayari in Hindi

    प्यार को बयान करने के लिए लंबे अल्फ़ाज़ की ज़रूरत नहीं, Short 2 Line Love Shayari भी दिल तक पहुंचने के लिए काफ़ी होती है। यहां आपको 2 Line Love Shayari in Hindi मिलेगी, जो मोहब्बत, इश्क़ और जज़्बातों को चंद लफ़्ज़ों में बयां करती है। अगर आप अपनी फीलिंग्स को छोटी मगर असरदार शायरी में कहने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा!

    किसे मालूम था कि दो दिन में, बरसात आएगी और पतझड़ भी

    जो चमक रहा है वो सोना ही हो | जरूरी तो नहीं, जो रो रहा है वो रोता ही रहे, जरूरी तो नहीं।

    वो बिछड़ गया है मुझसे ये समझ रही है दुनिया, तेरा ग़म मचल-मचल के मेरे साथ चल रहा है।

    Love Shayari Image – Mohabbat aur jazbaat ko behtareen tasveer ke sath mehsoos karein.

    ये चिराग़ ज़िंदगी के जो सिसक के जल रहे हैं, मेरे सामने रहो, मेरा दम निकल रहा है।

    हम नदी के दो किनारे जो कभी ना मिल सकेंगे, मैं इधर तड़प रहा हूँ, वो उधर मचल रहा है।

    इस दिल से तुझे बता कैसे मरने की दुआ दूँ, ये जान बता, तेरी जान तेरी जान नहीं है।

    सोचते-सोचते थकने लगी अब सोच मेरी, क्या करूँ तू ही बता तुझको भुलाने के लिए।

    क़रीब आओ तो शायद मुझे समझ लोगे, ये फ़ासले तो बस दूरियाँ बढ़ाते हैं।

    Aaj Bhi har Roz Nai Zindagi Jita Hun Mai Tere Sath, Ek Muddat Ho Chuki he Ab To Khwab Mai Aana Chhor De.

    चाँद क्यों न कहूँ तुझको मेरी जान, दाग़ नहीं तो क्या, रौशनी तो है।

    चेहरा खोल कर जब वो चमन से गुज़रता है, समझ कर गुलाब उसके लबों पर तितलियाँ बैठ जाती हैं।

    Mujhe Tum Maarna Chahte Ho. Ye Faisla to saaf he, Verna bekar Zahir me Dosti na Ki Hoti.

    चाँद जैसा कहूँ तुझको, मगर सोच में पड़ जाता हूँ, दाग़ भी कम नहीं, मगर रौशनी से इंकार भी नहीं।

    2 Line Love Shayari in Hindi – Mohabbat ke jazbaat sirf do lines me bayan karein.

    तेरा चेहरा जो उजाले में नजर आता है, रात भर चाँद भी जलता सा नज़र आता है।

    तेरा नाम जब जुबां पर आता है, दिल में जलता दिया और तेज़ हो जाता है।

    तेरी यादों का सफ़र खत्म होने का नाम नहीं लेता, मैं जितना दूर जाता हूँ, तू उतना पास आता है।

    Conclusion

    प्यार सिर्फ़ एक एहसास नहीं, बल्कि वो जज़्बात है जो शायरी के रूप में दिल से निकलकर सीधे रूह तक पहुंचता है। अगर आप Love Shayari Image की तलाश में हैं या अपनी फीलिंग्स को WhatsApp Status और Instagram Stories में शेयर करना चाहते हैं, तो Short Love Shayari और 2 Line Love Shayari in Hindi आपके लिए परफेक्ट हैं।

    हमने यहां बेहतरीन मोहब्बत की शायरियाँ दी हैं, जिन्हें आप अपने खास इंसान के साथ शेयर कर सकते हैं या अपनी फीलिंग्स को अल्फ़ाज़ों में बयां करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो देर किस बात की? अपनी पसंदीदा Love Shayari को चुनें और इसे स्टेटस या स्टोरी में शेयर करें ताकि आपकी मोहब्बत की बात हर दिल तक पहुंच सके!

    Follow us on Instagram

    Latest articles

    spot_img

    Related articles