जौन एलिया की 10 सबसे खूबसूरत शायरियां जो दिल को छू लेंगी

Jaun Eliyaजौन एलिया की 10 सबसे खूबसूरत शायरियां जो दिल को छू लेंगी

जौन एलिया की 10 बेहतरीन शायरियां जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

जौन एलिया खूबसूरत शायरियां

बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता.
एक ही शख़्स था जहान में क्या

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस,
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं

कौन इस घर की देख-भाल करे,
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है

क्या कहा इश्क़ जावेदानी है!,
आख़िरी बार मिल रही हो क्या

मुझ से बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी ख़ुश ख़ुश रहती है,
उस लड़की ने मुझ से बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी

बिन तुम्हारे कभी नहीं आई,
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है

सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर,
अब किसे रात भर जगाती है

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी,
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में

– जॉन एलिया

Follow us on Instagram

जौन एलिया की 10 सबसे खूबसूरत शायरियां जो दिल को छू लेंगी

Latest articles

Related articles